मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के दरभंगा का दौरा करेंगे। वे राज्य में 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स की आधारशिला रखेंगे। इसका निर्माण 12 अरब 60 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
इसके परिसर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलिज, रेन बसेरा और अन्य आवासीय सुविधाएं शामिल होंगी। हमारे संवददाता ने खबर दी है कि दरभंगा एम्स का निर्माण अगले तीन वर्षो में शोभन में किया जाएगा। इससे मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी। जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि यह संस्थान उत्तरी बिहार के लिए वरदान सिद्ध होगा।
प्रधानमंत्री 68 अरब लागत वाली विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। देश भर में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन किया जाएगा। इनसे रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाईयां मिल सकेंगी और जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता बढगी। श्री मोदी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 40 अरब 20 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की भी आधारशीला रखेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in