आज लॉन्च होगा CMF का फर्स्ट एवर मोबाइल फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से होगा लैस

0
75
आज लॉन्च होगा CMF का फर्स्ट एवर मोबाइल फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से होगा लैस

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नथिंग का सब ब्रांड सीएमएफ आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपना फर्स्ट एवर मोबाइल फोन लॉन्च कर रहा है। इस फोन को लेकर यूजर्स में पिछले कुछ दिनों से क्रेज बना हुआ है। फोन को लेकर यूजर्स को लुभाते हुए कंपनी लॉन्च से पहले ही फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे चुकी है। आज यानी 8 जुलाई दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से लगातार नए पोस्ट कर रही है। इस फोन का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी लॉन्च से पहले ही CMF Phone 1 के डिस्प्ले, प्रोसेसर, रैम, बैटरी और कैमरा स्पेक्स को लेकर ऑफिशियल जानकारियां दे चुकी है-

प्रोसेसर– CMF Phone 1 फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ ला रही है।

रैम– कंपनी का कहना है कि नया फोन स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए 16GB तक रैम के साथ लाया जा रहा है।

डिस्प्ले– नए फोन को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन को सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 6.67 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा। फोन 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।

कैमरा– कंपनी कैमरा स्पेक्स को लेकर जानकारी दे चुकी है फोन 50MP रियर कैमरा के साथ लाया जा रहा है। डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

बैटरी– CMF Phone 1 फोन को 5000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इस फोन का इस्तेमाल सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक किया जा सकेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here