आज विश्व गोरैया दिवस है। इस पक्षी के संरक्षण और इनके बारे में जागरूकता बढाने के लिए प्रतिवर्ष 20 मार्च को गोरैया दिवस मनाया जाता है। इस प्रजाति की संख्या में तेजी से कमी को देखते हुए इस दिवस का महत्व और बढ जाता है। इस समय घरेलू गोरैया की प्रजाति लगभग लुप्त होने के कगार पर है।
courtesy newsonair