रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि आदर्श स्टेशन योजना के तहत एक हजार 253 रेलवे स्टेशनों को नया रूप देने के लिए चुना गया है, जिनमें से एक हजार 213 स्टेशनों को विकसित किया जा चुका है। लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में श्री वैष्णव ने बताया कि बाकी बचे 40 स्टेशनों को वित्त वर्ष 2022-23 में विकसित किये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि आदर्श स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 30 रेलवे स्टेशनों को नया रूप देने के लिए चुना गया था। इनमें से कतरासगढ स्टेशन को छोडकर सभी रेलवे स्टेशनों को उन्नत और विकसित किया जा चुका है।