उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप से बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार ( 30 दिसंबर) को ट्विटर के जरिए मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खांसी की दवाई डॉक-1 मैक्स में अशुद्धि की रिपोर्ट के मद्देनजर मैरियन बायोटेक की सभी दवाओं के उत्पादन को 29 दिसंबर रात से रोक लगा दी है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश की दवा नियामक ने मैरिओन बॉयोटेक को नोएडा प्लांट में सभी दवाइयों को बनाने पर रोक लगा दिया है। मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस प्लांट में गुड मैन्यूफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज के शेड्यूल एम का उल्लंघन हो रहा था जिसके चलते कंपनी को प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैरियन बॉयोटेक के प्लांट पर बैन लगाने का फैसला केंद्रीय दवा नियामक और यूपी के दवा नियामक की जांच के आधार पर लिया गया है।
Image source: Twitter @mansukhmandviya
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें