इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स

0
64

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इसी साल जून में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से हटने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है। बड़े ICC टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड को टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है। बता दें कि ICC टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने वाला है। वहीं, इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबडोस में खेला जाएगा।

जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी जानकारी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के जरिए दी। इसका मतलब इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स के बिना टूर्नामेंट खेलने उतरेगी। आइए जानते हैं क्यों बेन स्टोक्स ने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया।

बता दें कि, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पूरे टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया हैं। बेन स्टोक्स ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह इस टी20 विश्व कप से पहले चयन के लिए सोचना नहीं चाहते हैं, जो जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान का पूरा ध्यान गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट होना है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here