इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद रव‍िचंद्रन अश्विन ने आईपीएल को भी कहा ‘अलव‍िदा’, दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते रहने का किया ऐलान

0
44
इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद रव‍िचंद्रन अश्विन ने आईपीएल को भी कहा 'अलव‍िदा', दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते रहने का किया ऐलान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने आईपीएल से भी संन्यास का एलान कर दिया है। आईपीएल में पांच अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी ट्वीट कर दी है। बता दें कि इसी साल अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कहा। अब आईपीएल से संन्यास लेने के साथ ही में उन्होंने ये भी बताया है कि वह अब दुनियाभर के अलग-अलग फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टार स्प‍िनर रव‍िचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से र‍िटायर होने का फैसला किया है। टीम इंड‍िया के द‍िग्गज स्प‍िनर रहे अश्विन ने यह बात भी स्पष्ट कर दी है साफ किया कि वह अब IPL में खेलते हुए नहीं द‍िखेंगे, पर वो दुनिया भर में चल रहीं तमाम टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते दिखेंगे। 38 साल के ऑफ स्पिनर अश्विन ने 221 आईपीएल मैचों में 187 विकेट निकाले। इनका इकोनॉमी रेट 7.20 का रहा। इनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी 4/34 रही। इसके अलावा 98 पारियों में 833 रन बनाए। उच्चतम स्कोर 50 रहा। अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग में 5 टीमों के लिए चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान यल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स। उन्होंने टूर्नामेंट में पंजाब की कप्तानी भी की थी। अश्विन आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सुनील नरेन और पीयूष चावला के बाद पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here