मध्य प्रदेश: इंदौर के समीप महू तहसील के मेलेंडी गांव में बाघ की दहशत अभी भी बरकरार है जहां पिछले 45 दिनों से वन विभाग की टीम लगातार बाघ को सर्चिंग में जुटी हुई है लेकिन अभी तक बाघ को सर्च करने में नाकाम हुई वन विभाग की टीम, जिससे मलण्डी गाँव मे ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। आपको बता दे कुछ दिनों पूर्व मेलण्डी गाँव मे बाघ ने चरवाहे सुंदरलाल को अपना शिकार बना दिया लिया था वहीं मंगलवार को मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इंदौर पहुंचे जहां नवरतन बाग स्थित वन विभाग कार्यालय पर अधिकारियों की बैठक ली।
वही बैठक के बाद मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने पत्रकारों से चर्चा की जिसमें उन्होंने बाघ को जल्द रेस्क्यू कर पकड़ने की बात कर रहे है, वन मंत्री ने कहा कि वाइल्डलाइफ को लेकर और जनवाणी को लेकर प्रदेश सरकार बहुत संवेदनशील है वाइल्डलाइफ को बचाना संरक्षण करना भारत सरकार का और भारत का प्रकार प्रयास है उसमें मध्य प्रदेश सबसे टॉप करें पर है इसलिए दुनिया में हमारा नाम है धीरे-धीरे इतने ज्यादा जानवर हो रहे हैं कि अब आए दिन कहीं ना कहीं आम आदमी के साथ वन प्राणियों का द्वंद ज्यादा देखने को मिल रहा है,,जिसकी एक महत्वपूर्ण वजह वन मंत्री ने वनों की कटाई होना बताया है, उन्होंने कहा कि बड़ी तादात में जंगल कट रहे हैं और लोग जंगल की ओर बढ़ रहे हैं जिसके कारण वन्य प्राणी गांवों में घुस रहे है। रविवार को हुई मेलण्डी गाँव के चरवाहे की मौत को लेकर मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि जो घटना हुई है वह बहुत दुखदाई है, मृत्यु होने पर तत्काल ₹4 लाख देते थे, लेकिन पिछले माह ही हमारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने घोषणा की थी कि पेसो से बढ़कर किसी आदमी की जान की कीमत नहीं होती लेकिन गरीब आदमी के आंसू पोछने के लिए मुआवजे की राशि दुगनी कर दी और भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना हो इसलिए वन विभाग की चार टीमें 24 घंटे उस क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है और इसी को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक भी ली गई और चार मीटिंग में कार्यरत टीमों की मूमेंट दिन में कहां और रात में कहां होगी उसका पूरा निरीक्षण किया है,ओर बैठक में जानकारी ली जा रही है कि बाघ वाले क्षेत्र में कितने पिंजर लगाए गए हैं, वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि जैसे बाघ का टीम को मूमेंट मिलता है उसे रेस्क्यू कर नेशनल पार्क में ले जाएंगे। हालांकि पिछले 45 दिनों से वन विभाग की टीम दिन रात महू व उससे लगे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग कर रही है लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम को बाघ की मूवमेंट की जानकारी नहीं मिल सकी है जिससे महू तहसील के कई गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Indore #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें