इंदौर : एक टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखी लपटें

0
98

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में आज अएक टायर गोदाम में अचानक से भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने पास स्थित अन्य 5 से 6 टायर दुकानों और कारखानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिख रही हैं। आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

मीडिया की माने तो, भंवरकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टायर गोदाम में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं, जिस इलाके में आग लगी उसके आसपास अनेक हॉस्‍टल और दुकानें हैं। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here