मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक ओवरटेक करती बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार मां-बेटी की मौत हो गई और पिता की हालत गंभीर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राऊ के तेजाजी नगर में बुधवार यह हादसा हुआ।
मीडिया की माने तो, नावदा पंथ से करण सिंह चौहान अपनी पत्नी छाया और 17 साल की बेटी दिव्यांशी के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान तेजाजी नगर से खंडवा रोड की तरफ बढ़ते वक्त ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बता दें कि, करण सिंह बाइक से ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए निकल गया। इस हादसे में छाया और उसकी बेटी दिव्यांशी की मौत हो गई, जबकि करण सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें