मप्र : इंदौर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस के जवान की सूझबूझ के चलते एक महिला की जान बच गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इंदौर रेलवे स्टेशन पर इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसल गया। पुलिस के मुताबिक एक महिला का मोबाइल चार्ज परिजन के पास छूट गया था, जिसे लेने वह ट्रेन से नीचे उतरी, तभी ट्रेन चल दी, महिला हड़बड़ी में वापस चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म के नीचे पटरी पर गिर गई। तभी रविंद्र नामक रेलवे पुलिस के जवान ने उसे देखा और तत्काल हाथ पकड़ कर बाहर महिला को खींच लिया जिससे महिला की जान बच गई। महिला के परिजनों ने रेलवे पुलिस जवान की प्रशंसा की। वहीं पुलिस विभाग नियम के अनुसार उस पुलिसकर्मी को पुरस्कार भी देगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



