मप्र: इंदौर क्राइम और सेन्ट्रल कोतवाली थाना पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर में छोटी दुकानों पर विदेशी प्रतिबंधित सिगरेटो की सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से DJRUM BLACK, Gudang Garam, ESSE सिगरेट के कुल 120 बॉक्स जिनमें करीब 1200 से अधिक विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट के पेकैट बरामद किये।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र भारत ट्रेडर्स वेयर हाउस सियागंज रोड पर 2 व्यक्ति विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट बेच रहे हैं। मुखबिर की सुचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना सेंट्रल कोतवाली की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने नाम दीपक वसाइनी निवासी पैलेस कॉलोनी जुनी इंदौर और कैलाश नागपाल निवासी माणिकबाग रोड इंदौर बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से कई बॉक्स प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के मिले जिसपर किसी भी प्रकार की स्वास्थ संबंधित चेतावनी नहीं लिखी होना पाया। दोनों आरोपियों के कब्जे से विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट DJRUM BLACK 90 बॉक्स, Gudang Garam 20 बॉक्स, ESSE सिगरेट के 10 बॉक्स कुल 120 बॉक्स जिनमें करीब 1200 से अधिक विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट के पेकैट बरामद कर दोनों आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 7 एवं 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि प्रतिबन्धित सिगरेट वो कहा से लाये थे और कहा सप्लाय करते थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें