इंदौर में पांच हजार से ज्यादा लाइसेंस अटके

0
202

स्मार्टचिप कंपनी को RTO ने दिए 10 हजार कार्ड भेजने के निर्देश

इंदौर आरटीओ ऑफिस (Indore RTO Office) में पिछले कुछ समय से लाइसेंस से जुड़ी परेशानी खत्म नहीं हो पा रही है। इस बार परेशानी लाइसेंस कार्ड (license card) की कमी को लेकर है।सूत्रों के अनुसार स्मार्टचिप कंपनी के पास पिछले करीब एक माह से लाइसेंस कार्ड नहीं हैं, जिसके वजह से लाइसेंस प्रिंट (license print) नहीं हो पा रहे हैं। बीच में तीन हजार कार्ड आए थे, लेकिन पेंडिंग लाइसेंस की संख्या इससे ज्यादा होने के कारण ये तुरंत खत्म हो गए। इसके बाद अब एक बार फिर लाइसेंस प्रिंटिंग लगभग बंद हो चुकी है अधिकृत सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अभी पांच हजार से ज्यादा लाइसेंस पेंडिंग हैं, जिनके आवेदक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए परेशान हो रहे हैं।

Indore आरटीओ ऑफिस में अगस्त 2021 से लाइसेंस से जुड़े सभी काम केंद्र के सारथी सर्वर (Center’s Charioteer Server) के माध्यम से हो रहे हैं, लेकिन लाइसेंस प्रिंट करने का काम अब भी स्मार्टचिप कंपनी (smartchip company) के पास ही है। ये कंपनी, सारथी से मिलने वाले डाटा के आधार पर कार्ड तैयार कर आवेदकों को देती है, परंतु पिछले कुछ समय से कंपनी के पास खाली स्मार्ट कार्ड की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। इसके कारण लाइसेंस प्रिंटिंग में काफी परेशानी आ रही है। कई शिकायतों के बाद आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने कंपनी को तुरंत कार्ड उपलब्ध करवाने के आदेश दिए थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here