मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में रविवार की ठंडी सुबह में हजारों नागरिकों ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया। “रन इंदौर वन इंदौर” मैराथन दशहरा मैदान से शुरू होकर नरेंद्र तिवारी मार्ग, रणजीत हनुमान रोड, महूनाका, अन्नपूर्णा मार्ग होते हुए पुनः दशहरा मैदान पर समाप्त हुई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअली जुड़कर कहा कि स्वच्छता की तरह फिटनेस भी इंदौर की नई पहचान बननी चाहिए।
आप को बता दे, तीन, पांच और सात किलोमीटर की विभिन्न श्रेणियों में सभी उम्र के धावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ “वंदे मातरम” से हुआ, जिसके बाद स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की शपथ ली गई। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों के जोश और शहर की जनसहभागिता की तारीफ की। महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने इसे सामूहिक चेतना का उदाहरण बताया और तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के नवाचारों की प्रशंसा की। दिव्यांग धावकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, जिसमें सैकड़ों दिव्यांग नागरिक भी शामिल हुए।
Image source: सोशल मीडिया
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



