मप्र : इंदौर का नाम एक बार फिर ‘इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया है। रेसकोर्स रोड निवासी उद्योगपति जगदीशचंद्र राठी की पोती दिविशा राठी ने मात्र 2 साल 10 महीने और 29 दिन की उम्र में पूरी हनुमान चालीसा का पाठ करके अपना नाम इंडिया बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया।
दिविशा के पिता सीए मनोज राठी ने बताया कि उसने हनुमान चालीसा को 3 मिनट 33 सेकेंड में बोलकर यह उपलब्धि हासिल की है। दिविशा की मां इंदु राठी ने बताया कि दिविशा को कई मंत्र, भजन और देश भक्ति गीत भी आते है। शिशुकुंज स्कूल की नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली दिविशा ने अपने बड़े भाई विवान राठी से प्रेरणा पाकर, नन्ही सी उम्र में भारत के सभी राज्यों की राजधानियों के नाम के साथ कई देशों के झंडे को देख कर देश का नाम भी बताती है। हाल ही में 15 अगस्त के दिन बॉर्डर मूवी का संदेशे आते है और अन्य कई देश भक्ति गीत गाकर सुनाये थे। वहीं दिविशा के भाई विवान राठी को भी एक साल पहले (जून 2022 में) शिव तांडव स्त्रोत के लिए इंडिया ऑफ़ रिकॉर्ड्स से अप्रिसिएशन सर्टीफिकेट मिल चुका है। विवान अभी 9 साल के है और शिशुकुंज स्कूल में फोर्थ क्लास में पढ़ते है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें