इंदौर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एबी रोड (बीआरटीएस) की मिक्स लेन के ट्रैफिक को सुधारने की योजना पर काम शुरू हो गया है। एलआईजी से नौलखा के बीच के हिस्से में अलग-अलग चौराहों पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।
इस हिस्से में जहां-जहां बाटलनेक था, वहां सड़क की चौड़ाई 30 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर की जाएगी। मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसकी जानकारी दी।
एलआईजी से नौलखा के बीच चौड़ाई बढ़ाने के लिए नगर निगम इस हिस्से में रोड किनारे आने वाले प्रतिष्ठानों व सरकारी विभागों की इमारतों से उनके हिस्से की सेडबैक की जमीन लेकर सड़क चौड़ी करेगा।
दोनों ओर से 15-15 मीटर का हिस्सा
इस हिस्से में मौजूदा बीआरटीएस के अतिरिक्त दोनों ओर से करीब 15-15 मीटर का हिस्सा लिया जाएगा। एलआईजी से नौलखा के बीच पुलिस अधिकारियों के बंगले, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, पीसी सेठी अस्पताल सहित कई सरकारी इमारतें हैं।
प्रतिष्ठानों से जमीन ली गई थी
ऐसे में रोड के एक ओर 15 मीटर हिस्सा आसानी से मिल जाएगा। वहीं रोड के दूसरी ओर निजी प्रतिष्ठानों से जमीन लेने में नगर निगम को काफी मशक्कत करनी होगी। जब बीआरटीएस का निर्माण किया गया था, तब टीडीआर के फार्मूले से इस हिस्से में बने प्रतिष्ठानों से जमीन ली गई थी।
खत्म हो जाएंगे फुटपाथ
जब बीआरटीएस का निर्माण हुआ था, तब एलआईजी से नौलखा के बीच कम जगह में छोटे फुटपाथ बनाए गए थे। अब सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए फुटपाथ भी सड़क में मिलाए जाएंगे।
निगम की टीमों ने शुरू कर दिया सर्वे
एलआईजी से नौलखा के बीच सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए सेडबैक की जमीन ली जाएगी। इस संबंध में निगम की टीमों द्वारा सर्वे शुरू कर दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala