नए वर्ष की शुरुआत होते ही इजरायल ने सीरिया पर मिसाइलें बरसानी शुरू कर दी हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल की सेना ने सोमवार तड़के सीरिया की राजधानी दमिश्क की तरफ मिसाइलें दागीं। कई मिसाइलें दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर दागी गईं, जिसके बाद यहां से हवाई सेवा ठप्प पड़ गई। मीडिया की माने तो, इस हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हमले के बाद दमिश्क एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, सीरियाई सेना ने कहा कि इस हमले में दो सैनिकों की मौत हुई है और दो अन्य घायल हो गए। मीडिया के अनुसार, इजरायल ने दमिश्क एयरपोर्ट को एक साल के भीतर दूसरी बार निशाना बनाया है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, इस हमले पर इजरायल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें