मध्यप्रदेश : इन्दौर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां आम खाने से महिला की मौत हो गई। हालांकि मामला संदिग्ध है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के असल कारणों का पता चल सकेगा।
दरअसल इन्दौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर में रहने वाली अर्चना नामक महिला की अचानक देर शाम तबीयत खराब होने के बाद महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला ने देर शाम खाना खाने के बाद आम खाए थे जिसके बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इससे कुछ और भी लोग थे जिन्होंने आम खाने के बाद में उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की बात कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें