मप्र : इन्दौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 03 आरोपियों को सिमरोल से गिरफ्तार किया है, आरोपियों के द्वारा मोबाइल के माध्यम से गेम किंग इंडिया ऑनलाइन गेम में जीतने पर 36 गुना रिटर्न अमाउंट देने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन गेम की मास्टर आईडी एवं क्लाइंट आईडी जैसी चैन बनाकर, लिंक के माध्यम से गेम खिलाकर कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है।
दरअसल इन्दौर क्राइम ब्रांच में फरियादी दिलीप निवासी इन्दौर के द्वारा शिकायत की गई थी कि “GAME KING INDIA” ऑनलाइन गेम के नाम से उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है जिस पर इन्दौर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए सिमरोल थाना क्षेत्र से “GAME KING INDIA” के नाम से कई लोगों से लाखों रुपय की ठगी करने वाले तीन आरोपी राहुल, गौरव और अजय को पकड़ने में सफलता हासिल की है वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोबाइल के माध्यम से कई राज्यों में ठगी के लिए संचालित “GAME KING INDIA” ऑनलाइन गेम की आईडी बनाकर लिंक के माध्यम से आईडी को अन्य लोगों को भेज देते थे ओर 36 गुना प्रॉफिट का लालच देकर उसके बाद हारने पर 40% का रिफंड जैसे ऑफर्स का बोलकर फरियादी और कई लोगों से लाखों रुपए प्राप्त कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के तार देश के कई राज्यो और दुबई तक जुड़े होने की संभावना पुलिस द्वारा जताई जा रही है।
बाइट – निमिष अग्रवाल, डीसीपी क्राइम
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें