मध्यप्रदेश : इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी द्वारा एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी ने फरियादी को बताया कि वह एक एनजीओ संस्था चलाता है जिसमें निवेश करने पर उन्हें 10 सालों में ₹16 करोड़ मिलेंगे जहां फरियादी द्वारा लगभग 2 लाख से अधिक एनजीओ में निवेश किए गए लेकिन जब उसे ठगी की जानकारी लगी तो उसने पुलिस की शरण ली पुलिस ने 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार बाणगंगा थाना क्षेत्र के करोल बाग के रहने वाले फरियादी जय प्रकाश सिंह सिंगर द्वारा आरोपी संध्या दीप केयर फाउंडेशन के मालिक डॉक्टर रविंद्र बिलैया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी रविंद्र बिलैया द्वारा फरियादी को यह झांसा दिया कि बड़े-बड़े राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी भी उसके मित्र है। सभी उनके एनजीओ में सहायता करते हैं और उनके एनजीओ में जल्द रुपया दुगना और उससे भी अधिक हो जाता है जहां पर आरोपी ने उसे अपने झांसे में लेकर एनजीओ के नाम पर 2 लाख से अधिक निवेश करा लिया और उसे यह भी कहा कि 10 साल में ₹16 करोड़ हो जाएंगे। आरोपी इतना शातिर था कि उसने बच्चों की स्कॉलरशिप और मकान देने का भी फरियादी को झांसा दिया जिसके बाद फरियाद से एक बार डेढ़ लाख और उसके बाद 80 हजार जमा करा लिए। जब फरियादी को लंबे समय तक कोई रिटर्न नहीं मिला तो उसने पुलिस की शरण ली पुलिस द्वारा धारा 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी कि तलाश की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें