मप्र : दो दिवसीय दौरे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड इंदौर पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान कैबिनेट मंत्री सांसद विधायकों ने नेपाल के पीएम का स्वागत किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री इंदौर में एशिया के सबसे बड़े प्लांट में पहुंचकर सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट का अवलोकन करेंगे व उज्जैन महाकाल दर्शन करेंगे, साथ ही आईटी के कार्य का भी अवलोकन करेंगे, उन्होंने कहा कि इंदौर में निवास कर रहे नेपाली बंधुओं ने नेपाल के प्रधानमंत्री कमलदहल प्रचंड का आत्मीय अभिनंदन भी किया। भारत और नेपाल एक है और साथ सहयोग कर टूरिज्म में धार्मिक क्षेत्र में किस तरह से दोनों देश बढ़ सकते हैं। इस पर चर्चा की जाएगी। सीएम ने कहा कि नेपाल और भारत दोनों अत्यंत प्राचीन और महान राष्ट्र है कई बार लगता है कि संस्कृति सभ्यता और संस्कार दोनों देश के एक है उसी भाव से आज लोक माता देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड का मध्य प्रदेश के गौरवशाली परंपरा के अनुरूप हृदय से स्वागत किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के सम्मान में आज रात्रिभोज भी दिया जाएगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र कार्यों का जायजा भी लेंगे, वही नेपाल के प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से उज्जैन के लिए रवाना हुए। आपको बता दें दो दिवसीय दौरे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल इंदौर पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम को इंदौर के लोक संस्कृति से रूबरू भी कराया। इंदौर में अतिथि देवो भव की तर्ज पर नेपाल के प्रधानमंत्री को मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान झाबुआ आदिवासी लोक नृत्य भी एयरपोर्ट पर कार्यक्रम शानदार प्रस्तुति दी। जिसे देख नेपाल के प्रधानमंत्री भावविभोर हुए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें