मप्र : भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और विधान सभा 1 प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहां कि हमें कांग्रेस की नियत पता है, उन्हें सिर्फ कुर्सी से मोह है। उन्होंने कहा कि हमने संबल योजना शुरू की थी जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। उन्होंने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी 17,18 ओर 19 अक्टूबर को नारी शक्ति केंद्र की स्थापना करेगी और हमारे कार्यकर्ता घर-घर जा कर भाजपा को वोट देने का आग्रह करेंगे।
पार्टी की एक रणनीति होती है कोई एक राज्य में चुनाव हो या पांच राज्यों में चुनाव हो। इसलिए संगठन और पार्टी की रणनीति है कि कहीं भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया है। पार्टी मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव लडेंगी। उन्होंने कहा विधान सभा क्षेत्र 1 में नशीले पदार्थों का एक बड़ा नेटवर्क संक्रिय है। जिसे सबसे पहले खत्म करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा आगे कहा ममता बनर्जी के प्रचार करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि उनके कहने पर कोई भाजपा को वोट नहीं देगा लेकिन मेरे कहने पर लोग कांग्रेस को जरूर वोट नहीं देंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें