इन्दौर: मंत्री के सरकारी बंगले से चंदन का पेड़ चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

0
49

मध्यप्रदेश : इन्दौर की संयोगितागंज थाना पुलिस ने इन्दौर के पॉश इलाके से चंदन के पेड़ काटकर चोरी करने वाली अतंराज्यीय गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर चंदन के पेड़ जब्त किए है। वहीं पकड़े गए चंदन चोर गिरोह ने जज और मंत्री तुलसी सिलवट के बंगले से भी चंदन का पेड़ चोरी किये थे।

दरअसल इन्दौर की संयोगितागंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इन्दौर की पॉश कॉलोनी रेसीडेंसी क्षेत्र में लगातार चंदन के पेड़ चोरी हो रहे है चंदन चोर गिरोह जजों के बंगले और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलवट के बंगले को भी पिछले दिनों निशाना बना चुकी है जिस पर पुलिस टीम द्वारा संभावित जगहों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गये जिसमे चंदन नगर निवासी शहजाद का आना जाना सीसीटीवी फुटेज में नजर आया जहा पुलिस की तीन दिन की मेहनत रंग लाई और शहजाद को पकड़ कर पूछताछ की तो शहजाद ने बताया अपने चार दोस्त मांगीलाल, बलवंत भोला और अन्य दोस्तो को नागदा से चंदन के पेड़ चोरी करने के लिए बुलवाया जाता था। वहीं शहजाद पेडों की छिलाई कटिंग करवाकर चंदन निकालकर आकिब अली को बेच देता था। पुलिस टीम द्वारा चोरी का माल, परिवहन तथा माल छुपाने में सहयोग करने वाले सादिक और फारुक को भी गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने अभी तक 7 चंदन चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर आने वाले दिनों में और भी चंदन चोर गिरोह पुलिस गिरफ्त में आ सकते है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here