इस्राइल के प्रधानमंत्री 3 अप्रैल से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

0
233

इस्राइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट 3 और 5 अप्रैल के बीच भारत यात्रा पर रहेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी के  निमंत्रण पर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों नेता पिछले वर्ष नवम्बनर में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेमलन-कॉप-26 से इतर ग्लांस्गो  में मिले थे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री बेनेट की यह पहली भारत यात्रा होगी। उनकी यात्रा भारत-इस्राइल राजनयिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने का उत्सहव मनाये जाने और भारत की आजादी के वर्ष 75 वर्ष पूरे होने पर हो रही है।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here