ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में गुजरात के पत्रकार को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी से जुड़े कई वित्तीय लेन-देन में आया नाम

0
18
ईडी
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में गुजरात के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि गुजरात में एक अखबार के संवाददाता महेश लांगा को गिरफ्तार कर अहमदाबाद की विशेष मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अदालत ने लांगा को 28 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला अहमदाबाद पुलिस द्वारा धोखाधड़ी, आपराधिक हेराफेरी, धोखाधड़ी और कुछ लोगों को गलत तरीके से लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज की गई दो एफआइआर से जुड़ा है। उसे पहले गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ईडी के अनुसार, पत्रकार को धोखाधड़ी से संबंधित कई वित्तीय लेन-देन में शामिल पाया गया है। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि लांगा जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले में भी शामिल था। इसकी जांच ईडी भी कर रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here