ईरान से चीन जा रहे विमान में बम की खबर से मचा हड़कंप

0
235

ईरान की राजधानी तेहरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह विमान लगभग 45 मिनट तक दिल्ली और जयपुर के एयरस्पेस में भी उड़ता रहा। किन्तु इसे लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई। मीडिया की माने तो, फ्लाइट में बम रखने होने की कॉल पुलिस को मिली। फिलहाल फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है। जयपुर और दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की गई। परमीशन नहीं मिलने पर फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से विमान के पीछे 2 सुखोई विमान तैनात कर दिए गए। इसके साथ ही जयपुर हवाई अड्डे को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया था। ईरान से चीन जा रही एक फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से हडकंप मच गया। मीडिया की माने तो, यह विमान महान एयरलाइन्स का है, जो कि ईरान के तेहरान से चीन के शहर ग्वांगझू जा रहा है। जिसमें उन्होंने इमरजेंसी में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। इसके साथ ही जयपुर हवाई अड्डे को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया था। सुरक्षा को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसी इस मामले में नजदीक से नजर बनाए हुए हैं और इस विमान को ट्रैक किया जा रहा है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here