ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आज यानी 8 अक्टूबर रात 12 बजे से सभी के लिए सेल शुरू हो गई है। कंपनी ने सैकड़ों प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स और ऑफर्स का वादा किया है। मीडिया की माने तो, मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, स्मार्ट टीवी आदि की खरीदारी पर छूट दी जाएगी। कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए फुल स्वाइप और EMI ट्रांजैक्शंस पर एक्स्ट्रा इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलने वाला है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फ्लिपकार्ट पर आईफोन-12 ₹39,999, आईफोन-13 ₹51,999 और आईफोन-14 ₹64,999 में मिल रही है। सभी आईफोन की कीमतें शुरुआती वैरिएंट की हैं। अलग-अलग वैरिएंट में अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 90% तक डिस्काउंट का दावा किया जा रहा है। द बिग बिलियन डेज सेल में फ्लिपकार्ट सभी प्रोडक्ट पर ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का ऐक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अमेजन अपनी सेल में SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% का ऐक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें