विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन की व्यवस्थाओं में बदलाव होने जा रहा है। मीडिया सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। कल (20 दिसंबर) से मंदिर में मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा रहा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर के तीन प्रवेश द्वार मानसरोवर, प्रशासनिक कार्यालय के सामने और गेट नंबर चार पर क्लॉक रूम बनाए हैं, जिसमें भक्त मोबाइल रख सकेंगे। हालांकि महाकाल लोक में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
मीडिया सूत्रो के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, महाकालेश्वर मंदिर परिसर में कई बार फिल्मी गानों पर रील बनाने और विवादित फोटो खींचने के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते महाकालेश्वर मंदिर समिति ने पिछली बैठक में निर्णय लिया था कि 20 दिसंबर से महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल बैन कर दिया जाएगा। इस आदेश पर मंगलवार से अमल शुरू हो जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MahakalTemple #MahakalMandir #Ujjain #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें