उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम के दर्शन किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए बद्रीनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे और मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद उन्हें भेंट किया गया।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिखा कि, पर्वतराज हिमालय के केदार श्रृंग पर स्थित देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में सर्वोच्च स्थान पर विराजमान श्री केदारनाथ धाम जी के आज प्रातः दिव्यतम दर्शन व पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बाबा केदार जी से राष्ट्र की उन्नति, प्रगति एवं लोक कल्याण की प्रार्थना की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें