मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डॉ. बीआर अंबेडकर को उनके 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन। आपका समस्त जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक न्याय की अद्वितीय मिसाल है। आइए, उनके आदर्शों पर चलकर एक समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लें।”
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार, भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर, जिन्हें प्यार से बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाता है, की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में हर साल 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें