उत्‍तराखंड के विभिन्‍न इलाकों में आज सवेरे से ही बारिश हो रही है

0
200

उत्‍तराखंड के विभिन्‍न इलाकों में आज सवेरे से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चम्‍पावत, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ में वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्‍य के सात जिलों में कल रेड अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार 23 जुलाई तक राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में अत्‍यधिक वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और मुख्‍य सचिव डॉ० एस.एस. संधू ने गढवाल और कुमाऊं मंडल के आयुक्‍तों सहित सभी जिला अधिकारियों को अत्‍यधिक वर्षा से सतर्क रहने और विभागों के बीच समन्‍वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here