मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) के वैज्ञानिकों की देखरेख में लोक निर्माण विभाग की टीम भवनों को ढहाने का काम करेगी, दोनों संस्थानों की टीमें जोशीमठ पहुंच गई हैं। मीडिया की माने तो, जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते असुरक्षित हो चुके भवनों को गिराने का अभियान आज मंगलवार से शुरू होगा। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने असुरक्षित भवनों को गिराने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के बीच आज से असुरक्षित घरों को तोड़ने का अभियान शुरू हो रहा है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, करीबन 600 से ज्यादा घरों और 2 होटल को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किया गया है। सरकार की ओर से असुरक्षित घरों को गिराने के आदेश के बाद केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान और लोक निर्माण विभाग की टीमें जोशीमठ पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही NDRF और SDRF की टीमें भी मौजूद रहेंगी। असुरक्षित घरों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें