प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को देव भूमि उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर है। वे आज पहले पिथौरागढ़ पहुंचकर पार्वती कुंड पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने पार्वती कुंड की पूजा अर्चना की साथ ही उन्होंने कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश के भी दर्शन किए।
मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर 4200 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे और आईटीबीपी और बीआरओ कर्मचारियों के साथ भी बातचीत करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड के दौरे को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि, उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।
Image source: @narendramodi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें