यूपी के बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, अब तक 258 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवा दिए गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चला रही है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने उत्तराखंड में 3 दिन के अंदर ही 258 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवा दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट ने विगत दिनों ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए लाउडस्पीकर हटवाने के आदेश दिए थे। जिसके लिए 1 जून से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। कुछ जगहों पर तो लोग स्वयं ही लाउडस्पीकर उतार रहे हैं। अधिकतर लोगों ने अपने-अपने धर्म के लोगों से लाउडस्पीकर हटाने की अपील भी की है।
कुछ ही दिनों पहले धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर पूरे देश में सवाल उठने लगे थे। न्यायालयों में कई लोगों ने पीआईएल आदि दाखिल कर इन्हें उतरवाने की मांग भी की थी। नैनीताल हाईकोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को आधार बनाकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के आदेश दिए थे। इसी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने भी यह अभियान शुरू किया।