उत्तराखंड: पुलिस ने 24 घंटे में ग्राम विकास अधिकारी को किया गिरफ्तार, पत्नी को मरा समझकर हो गया था फरार

0
34
बिहार: बुद्धिस्ट मोंक बनकर 8 साल से बोधगया में रहा था बांग्लादेशी, गया एयरपोर्ट से CISF ने किया गिरफ्तार
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में पारिवारिक विवाद के चलते एक आरोपित ने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। पत्नी को मरा समझकर आरोपित फरार हो गया। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रुद्रपुर उधमसिंहनगर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है। जबकि उसकी पत्नी बाल विकास में सुपरवाइजर के पद पर है। शिकायतकर्ता राजेंद्र नाथ निवासी कनक गांव चंपावत ने थाना नेहरू कालोनी में शिकायत दी कि उनकी बहन प्रभा जोकि बाल विकास में सुपरवाइजर के पद पर है। उसका उसके पति विनोद गिरी गोस्वामी के बीच कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। मौजूदा समय में दोनों अलग-अलग रहते हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को उनके जीजा विनोद गिरी गोस्वामी जोकि रुद्रपुर उधमसिंहनगर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है, रुद्रपुर से देहरादून पहुंचा। इसके बाद उनकी बहन के साकेत कालोनी अजबपुर स्थित घर पर गया और बहन प्रभा को जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाकर हत्या की कोशिश की। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह देखकर उनका सात साल का भांजा चिल्लाया जिसे सुनकर पड़ोसी वहां आ गए। पड़ोसियों को आता देख विनोद गिरी बहन को मरा समझकर वही छोड़ कर वहां से भाग गया। आसपास के लोगों ने उनकी बहन को दून अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित कार लेने के लिए साकेत कालोनी आ रहा है। आरोपित विनोद गिरि को साकेत कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। पत्नी से मारपीट करने व तमंचा दिखाकर डराने वाले आरोपित को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में स्वाति निवासी नेहरूग्राम रायपुर देहरादून ने सूचना कि उसका पति अजब सिंह अकसर उसके साथ मारपीट करता है। पूर्व में भी आरोपित ने उसकी पिटाई की थी। रविवार को वह पिस्टल लेकर आया और डराने लगा। सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके से आरोपित अजब सिंह को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित आर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here