उत्तराखंड : बदरीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण के ड्रीम प्रोजेक्टों की कमान भास्कर खुल्बे को सौंपी गई

0
191

पीएम मोदी के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे को उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। खुल्बे, प्रधानमंत्री के सलाहकार भी रह चुके हैं। उन्हें बदरीनाथ व केदारनाथ पुनर्निर्माण के ड्रीम प्रोजेक्टों की कमान सौंपी गई है।

पीएम मोदी के सलाहकार रहे भास्कर खुल्बे केदारनाथ और बदरीनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी करते रहे हैं। वे कुछ दिनों से उत्तराखंड प्रवास पर थे। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से शिष्टाचार भेंट की थी। इन मुलाकातों के बाद खुल्बे को प्रदेश सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चाएं चलती रहीं। दिन में ही यह खबर थी कि, उन्हें उत्तराखंड में रहते हुए पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है और देर शाम उन्हें पर्यटन विभाग में ओएसडी बनाए जाने के आदेश भी जारी हो गए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here