देहरादून के रहने वाले चर्चित यूट्यूबर की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया की माने तो, हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे के प्वाइंट 46 के पास हुआ। उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली जा रहे थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून कनाट प्लेस निवासी 22 वर्षीय अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र चौहान बाइक राइडर के साथ ही यूट्यूबर थे। उनका यूट्यब पर प्रो राइडर 1000 के नाम से चैनल था। बताया गया है कि वह अपनी रेसिंग बाइक से दिल्ली जा रहे थे। जहां उन्हें लांग राइड की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना था। दिल्ली में बैठक से पहले अपने चार बाइक राइडर्स साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग के लिए निकले थे। बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौटते समय टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि जहां उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए और उनका हेलमेट भी टूट गया वहीं सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से पहले उनकी बाइक की स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे की थी जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें