उत्तराखंड में भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने में 8 दिन शेष हैं। जिला प्रशासन बद्रीनाथ धाम में तैयारियां पूरी करने में लगा है। मंदिर में चित्रकारी का काम पूरा हो चुका है। बद्रीनाथ धाम को पूरी तरह सेनिटाइज कर बिजली, पानी और दूरसंचार सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। राजमार्ग को बर्फ हटाने के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज बताया कि यात्रा से सम्बंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा मार्ग पर खतरनाक क्षेत्र को ठीक करने और इन स्थानों पर अतिरिक्त मशीनें लगाने के लिए सीमा सडक संगठन को निर्देश दिए गए हैं।
courtesy newsonair