उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में संरक्षक ठाकुर प्रह्लाद सिंह का आज निधन हो गया। मीडिया की माने तो, वे करीबन एक साल से अस्वस्थ चल रहे थे। सोमवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। CM धामी ने उनके निधन पर शोक जताया। उनके निधन की खबर से प्रदेशभर के कर्मचारियों में शोक की लहर है।बता दें कि, वर्ष 2000 में राज्य निर्माण से लेकर वे 2021 तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रहे। इसके बाद बीमारी के चलते उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक ठाकुर प्रह्लाद सिंह का आज देहरादून स्थित निवास पर निधन हो गया । ठाकुर प्रहलाद सिहं वर्ष 1986 से वर्ष 1988 तक परिषद की जनपद शाखा देहरादून के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तत्पश्चात वर्ष 1988 से उत्तराखण्ड राज्य निर्माण तक जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष तथा राज्य निर्माण से लगातार वर्ष 2021 तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रहे । ठाकुर प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2013 में परिषद द्वारा ऐतिहासिक आन्दोलन के परिणामस्वरुप राज्य कर्मचारियों को 10,16,26 वर्ष की सेवापरान्त पदोन्नत पद के वेतन सहित एसीपी, वाहन भत्ता सहित एक दर्जन से अधिक मांगों पर शासन से शासनादेश कराए गए थे। मीडिया सूत्रों की माने तो, ठाकुर प्रह्लाद सिंह के निधन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सहित तमाम घटक संघों एवं अन्य महासंघों में शोक की लहर दौड़ गई है । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल, प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द्र चौहान सहित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस पी तिवारी द्वारा भी दुख प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें