मीडिया सूत्रों के अनुसार, पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज सोमवार पूर्वाह्न 11.15 बजे विधि-विधान से खुल गये हैं। इस अवसर पर साढ़े तीन सौ से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। कपाट खुलने की प्रक्रिया श्री मद्महेश्वर की देवडोली के पहुंचने के बाद आज प्रात: दस बजे पूर्वाह्न शुरू हुई। ठीक पूर्वाह्न सवा ग्यारह बजे पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा-अर्चना पश्चात बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अधिकारियों, हक-हकूक धारियों की उपस्थिति में विधि-विधान से मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खोल दिये। इसके पश्चात भगवान मद्महेश्वर के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप अलग कर निर्वाण रूप और उसके पश्चात श्रृंगार रूप दिया गया तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।
जानकारी के लिए बता दें कि, कपाट खुलने के लिए पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश की ओर से मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था। इस अवसर पर आचार्य वदपाठीं मंदिर समिति अधिकारीं- कर्मचारी एवं हकहकूकधारी मौजूद रहे। आज प्रात: ही श्री मद्महेश्वर की उत्सव डोली गौंडार गांव से मदहेश्वर पहुंची थी। जबकि बीते कल 19 मई को द्वितीय केदार मदमहेश्वर की देवडोली अन्य देव निशानों के साथ राकेश्वरी मंदिर रांसी से गौंडार गांव रात्रि विश्राम को प्रस्थान हुई थी। कपाट खुलने के अवसर पर पुजारी टी गंगाधर लिंग,देवरा प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, ग्राम प्रधान वीर सिंह पंवार, देवानंद गैरोला, डोली प्रभारी मनीष तिवारी, अवर सहायक दीपक पंवार सहित वन विभाग के कर्मचारी सहित रांसी पंच गौंडार के हकहकूकधारी मौजूद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें