उत्तराखंड: सीएम धामी चम्पावत में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल

0
177
उत्तराखंड: सीएम धामी चम्पावत में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
उत्तराखंड: सीएम धामी चम्पावत में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल

उत्तराखंड: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि – “आज चम्पावत में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सभी महानुभावों का मैं हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं। चंपावत के विकास का जो संकल्प हमने लिया है। उसी कड़ी में आज ARTO कार्यालय की इस मांग को पूरा किया गया है। इस हेतु मैं समस्त चम्पावत वासियो को हार्दिक बधाई देता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि – “पहले चम्पावत में ARTO कार्यालय के न होने के कारण यहां के लोगों को 72 किमी दूर टनकपुर जाना पड़ता था। आज से सभी को इस समस्या से निजात मिल जाएगा। चंपावत के विकास के लिए हम कृत संकल्पित हैं। आदर्श चंपावत का संकल्प ही हमें आदर्श उत्तराखण्ड की दिशा में ले जाएगा। सरकार द्वारा कुमाऊँ क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाया जा रहा है, उसमें चंपावत के मंदिर भी शामिल किए जा रहे हैं।”

सीएम धामी ने आगे कहा कि – “हम राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून लेकर आएं है, अब कोई धांधली नहीं हो पाएगी। ये सब घपले सालों से चल रहे थे, पहली बार हमने इसके खिलाफ साहस दिखाया और घोटाले करने वालों के खिलाफ जांच कराई और जेल में डाला।”

Courtsey & Image Source : Twitter @ukcmo

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #CMDhami #Uttarakhand #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here