मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को जूनियर स्तर की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश 28 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रदेश को खेलभूमि बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर विकसित करने के साथ ही खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति और सरकारी नौकरी में चार प्रतिशत आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को हर स्तर पर समर्थन मिले जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें