रुद्रपुर में विजिलेंस की टीम ने सोमवार शाम 16 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एसीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के एक संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोप है कि उन्होंने क्षय रोग निदान कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए कमीशन मांगा था। एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा और पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि शिकायत कर्ता राजेन्द्र सिंह मेहता निवासी गोसीकुआं थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर, अध्यक्ष श्री पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति से क्षय रोग के निदान के लिए उधम सिंह नगर के गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कराये गए प्रचार-प्रसार आदि की धनराशि का भुगतान कर उसमें कमीशन की मांग की गई थी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, सतर्कता विभाग ने सोमवार को ऊधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रूद्रपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छापा मारकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तपन कुमार शर्मा और संविदा कर्मचारी अनिल जोशी को 16,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीएमओ कार्यालय में छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मंच गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा अपने कक्ष में मौजूद थे। दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें