उत्तर प्रदेश में अराजकता और गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है – सीएम योगी

0
211

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “व्यक्ति का मूल्यांकन केवल उसकी शारीरिक बनावट से नहीं हो सकता, बल्कि उसकी सोच, उसकी बुद्धिमता, उसके विवेक और उसके साहस से होता है।”उन्होंने कहा कि उप्र में अराजकता और गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्य करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए और कार्य करने की प्रवृत्ति होनी चाहिए जिससे हमारा मार्ग निरंतर प्रशस्त होगा। सीएम योगी ने कहा कि आज उप्र में सर्वत्र शांति और सौहार्द्र है। प्रत्येक तबका नई विकास की धारा के साथ जुडकर आगे बढ रहा है। शिक्षण संस्थानों को भी अब नई विकास की धारा से जुडकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी विकास का कार्य होगा वो विश्व स्तर का होगा और आज सरकार के पास किसी भी संसाधन के लिए पैसे की कमी नहीं है। हमारे प्रदेश के 25 करोड जनता की आवाज ही हमारी ताकत है।

सीएम योगी ने ट्विट कर बताया कि “आज लखनऊ स्थित डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के भवन, ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय, चंदौली व संकेत जूनियर हाईस्कूल, चित्रकूट का शिलान्यास करने के साथ ही वि.वि. के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया।”

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here