मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने बुधवार को प्रधान डाकघर में छापा मारकर नियुक्ति पत्र देने के बदले 7500 रुपये घूस लेने के मामले में सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआई) और ओवरसियर समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम तीनों आरोपितों प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय के वेस्ट सब डिवीजन कार्यालय के आरोपित एसडीआइ रमेश कुमार टुडू, कार्यालय सहायक अच्छेलाल व ओवरसियर बृजेश पांडेय को लखनऊ ले गई है। तहसील निजामाबाद के बीबीपुर कदीम निवासी रोहन गुप्ता ने लगभग दो माह पूर्व ग्रामीण डाक सेवक (एबीपीएम) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उनका चयन रसूलपुर नंदलाल शाखा में ग्रामीण डाक सेवा के पद पर हुआ है। आरोप है कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद रोहन जब आफिस पहुंचे तो आरोपितों ने नियुक्ति पत्र देने के बदले 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बातचीत के बाद उन्होंने घूस की रकम घटाकर 10 हजार रुपये कर दी और अंत में 7,500 रुपये पर राजी हो गए रोहन ने इसकी शिकायत लखनऊ में सीबीआई के एसपी से की थी। सीबीआई की टीम ने डाकघर में छापामारी कर एसडीआइ व ओवरसियर की मिलीभगत से 7500 रुपये घूस लेते कार्यालय सहायक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी की कार्रवाई की भनक जिला पुलिस को भी नहीं लगी। गिरफ्तार तीनों कर्मियों को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निरोधक सीबीआई कोर्ट नंबर-2, लखनऊ की अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निरोधक सीबीआइ कोर्ट नंबर-2 लखनऊ की अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई की जारी कार्रवाई की रिपोर्ट के अनुसार आरोपितों ने रसूलपुर नंदलाल शाखा भारतीय डाक में सहायक शाखा पोस्ट मास्टर, ग्रामीण डाक सेवा के रूप में चयनित शिकायतकर्ता रोहन गुप्ता से पहले पद पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति देने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद आरोपित रिश्वत की रकम घटाकर 10 हजार रुपये करने पर राजी हो गया। बाद में बात 7,500 रुपये पर बात बनी। आरोपित ने इस बात को स्वीकार किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें