सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य का 75वां स्थापना दिवस है, इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का शुभारम्भ एवं उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2023-24 का वितरण व ओडीओपी उत्पादों की ई-मार्केटिंग के लिए ‘ओडीओपी मार्ट पोर्टल’ की लॉन्चिंग की।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा, “24 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश ने अपना पहला स्थापना दिवस पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया। आज हम सातवें स्थापना दिवस से जुड़ रहे हैं। सातवां स्थापना दिवस हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सप्तपुरी में से एक अयोध्या धाम में भगवान राम 500 वर्षों के बाद स्वयं विराजमान हुए हैं।”
सृजन, संस्कार एवं शौर्य की धरा उत्तर प्रदेश के 75वें स्थापना दिवस पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर देश एवं दुनिया में राष्ट्र को गौरवभूषित करने हेतु विभिन्न विधाओं से जुड़ी विभूतियों को 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया।
हस्तशिल्पियों व… pic.twitter.com/tZ5uimcwuM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें