सेवानिवृत्त IAS अरविंद कुमार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ले ली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष आरपी सिंह का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो गया था। तभी से यह पद खाली चल रहा था।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस पद के लिए कई वरिष्ठ आईएएस अफसरों के बीच जोर आजमाइश थी। आखिरकार अरविंद कुमार के नाम पर मुहर लगी। दरअसल, इसके पीछे उनके अनुभव को देखा जा रहा है। बिजली सेक्टर में फील्ड से लेकर शासन तक का उनके अनुभव को ध्यान में रखकर उन्हें इस पद के लिए चुना गया था। सीएम योगी के करीबी अफसरों में इनकी गिनती होती रही है और बेहद ही साफ-सुधरी छवि व आम जन से अच्छा व्यवहार ही उन्हें चुने जाने का आधार बना।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें