उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रो की 36 सीटों में से 27 के लिये मतदान शांतिपूर्वक जारी है। नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या एक सौ है इनमें भाजपा के 35, समाजवादी पार्टी के 17 और बहुजन समाज पार्टी के 4 तथा कांग्रेस, अपना दल सोनेलाल और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं।
वर्तमान में विधानसभा परिषद में 37 सीट खाली हैं। वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी।