लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज उदयपुर में गीतांजली विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज ट्वीट कर कहा कि – “गीतांजली विश्वविद्यालय, उदयपुर के दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ चिकित्सा व नर्सिंग शिक्षा पूर्ण करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उनसे कहा कि ज्ञान प्राप्ति की आकांक्षा सदैव हृदय में रखें, यह तृष्णा ही भारतीय युवाओं को विश्व में श्रेष्ठ बनाती है।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि – “युवाओं का आह्वान किया कि बदलते परिप्रेक्ष्य में स्वयं की क्षमताओं को और निखारते हुए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को पूरा करते हुए समाज के प्रति भी समर्पित रहकर कार्य करें। संवेदना के साथ मानवता की सेवा करते हुए अंतिम व्यक्ति के कल्याण को तत्पर रहें।”
Courtsey : Twitter @ombirlakota
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #LoksabhaSpeaker #OMBirla #GeetanjaliUniversity #Udaipur #Rajasthan #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें