आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रमुख शिल्पकारों को 2017, 2018 और 2019 के शिल्पगुरू और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। यह राष्ट्रीय पुरस्कार योजना वस्त्र मंत्रालय की ओर से 1965 से प्रमुख शिल्पकारों के लिए चलाई जा रही है। 2002 में शिल्प गुरू पुरस्कार शुरू किया गया था। यह पुरस्कार हर वर्ष देश की समृद्ध और विविध शिल्प विरासत के सरंक्षण के लिए हस्तशिल्प क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले शिल्पकारों को प्रत्येक वर्ष दिया जाता है। इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्प के क्षेत्र में विशिष्ट शिल्पकारों को सम्मानित करना है। देश की अर्थव्यवस्था में हस्तशिल्प क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। रोजगार और निर्यात बढ़ाने में भी इस क्षेत्र का बड़ा योगदान है।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि ये लोग देश की सांस्कृतिक विरासत के व्यापक विस्तार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारतीय हस्तशिल्प की सृजनात्मक परम्परा को समूचे विश्व में सराहा जाता है।
इस अवसर पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत, विश्व में हस्तशिल्प क्षेत्र का मुख्य केंद्र है और इस क्षेत्र में निर्यात निरंतर बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों को हस्तशिल्प क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है और वंचित लोगों को सशक्त बनाने में भी इसका बड़ा योगदान है।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @VPSecretariat
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें